RRB group d exam date 2018 admit card and test:
यहां पढ़ें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पुरी जानकारी।
RRB group d exam date 2018 admit card and mock test
रेलवे ने ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा 2018 के कुछ उम्मीदवारों को उनके परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र, सीबीटी परीक्षा की तारीख आदि के लिए लॉगइन लिंक जारी कर दिया है।
1.आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी लेवल-1 की परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेंगी।
rrb group d exam date 2018:
यूं देखें परीक्षा तिथि, केंद्र व शिफ्ट
2.रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए मॉक टेस्ट लिंक ( RRB Group D Mock Test 2018 ) भी जल्द ही एक्टिवेट कर दिए जाएंगे। इस लिंक पर क्लिक कर ग्रुप डी के परीक्षार्थी यह देख सकेंगे कि Group D CBT परीक्षा प्रश्न पत्र का स्वरूप कैसा होगा। कंप्यूटर में प्रश्न किस तरह से आएंगे और कैसे उन्हें माउस की सहायता से उत्तर देना होगा।
3.इसके अलावा SC/ST उम्मीदवार ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह सिर्फ यात्रा प्रबंध के लिए है, इसे एडमिट कार्ड न समझें।
RRB group d cbt mock test: सीबीटी का मॉक टेस्ट लिंक एक्टीवेट हुआ, ऐसे शुरू करें मॉक टेस्ट
Group D Exam City, date details: नहीं जारी हुई सभी कैंडीडेट्स की सूचना
RRB Group D Admit Card 2018
4.एडमिट कार्ड जिस दिन एग्जाम होगा, उससे ठीक चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। यानी 17 सितंबर को जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी होंगे।