वाट्सआप की आरती।
ऊँ जय वाट्सअप देवा।स्वामी जय वाट्सअप देवा।
तुम्हारे कारण भुले,
तुम्हारे कारण भुले, माँ बाप की सेवा ।
ऊँ जय ..............
तुम्हारे कारण ही तो, बच्चे ना पड़ पाते।
स्वामी बच्चे ना पड़ पाते।
जब देखु तब उनकी........2
जीरो ही आते।
ऊँ जय...........
गुड मोर्नींग से लेकर, नाइट हो जाती।
स्वामी नाइट हो जाती।
वाट्स अप पे ना कोई मिलता,
वाट्स अप पे ना कोई मिलता तो
फेसबुक पे आ जाती।
ऊँ जय.............
जैसे तैसे करके, बेलेंस डलवाते,
स्वामी बेलेंस डलवाते।
दिन भर में ये प्रभु जी। ........2
वन जी बी, चल पाते।
ऊँ जय...............
तुम्हारे कारण भुले,
तुम्हारे कारण भुले, माँ बाप की सेवा ।
ऊँ जय वाट्सअप देवा।
ऊँ वाट्स मय्या की जय
फेसबुक महाराज की जय
-------------------------------------------------------
आरती विडियो। 👇