स्कॉलरशिप के लिए मोबाइल से आधार ekyc कैसे करें।
स्कॉलरशिप के लिए मोबाइल से आधार ekyc कैसे करें।
आपका या आपके बच्चे जो मध्यप्रदेश में हैं और कक्षा 09 वी से क्क्षा 12 वी में अध्यन कर रहे हैं और आप परेशान हैं स्कॉलरशिप के लिए तो पोस्ट आपके लिए हैं
इसे ध्यान से पढ़े।
स्कूल द्वारा दिया गया निर्देश- सभी छात्र छात्राओ का आधार ekyc करना अनिवार्य है,
इसमें पेरेंट्स और छात्र छात्राऐ सोच रहे हैकि हमारा e kyc कैसे होगा,
स्कूल द्वारा ekyc
छात्र और छात्राऐ की ekyc नही हुई हैं वेअपनी ekyc अपने अपने विधालय में करा सकते है जो आपके अध्यापक द्वारा किया जायेगा।
घर बैठकर मोबाइल otp द्वारा ekyc
जो स्कॉलरशिप के लिए आधार ekyc करना चाहते हैं, वे कुछ डाक्यूमेंट को अपने साथ रखे,
• आधार कार्ड
• समग्र आई डी
• मोबाइल
इन तीनो की अवश्यकता पढ़ेगी।
नोट - मोबाइल नं. में वही होना चाहिए जो आधार में हैं।
और जिनका मोबाइल नं. आधार से लिंक नही है वो सबसे पहले आधार से अपना मोबाइल नं. लिंक करा ले,
ekyc कैसे करें,
नीचे दि गयी क्लिक बटन पर क्लिक करें, आपको विंडो स्क्रीन बोक्स दिखायी देगा।
बॉक्स में मोबाइल नं. डाले और सबमिट करें, अगली स्टेप में otp डाले, और सबमिट करें, ऐसे बताये गये निर्देशो का पालन करें, समग्र आई डी और आधार नं. डाले, जब आपका आधार ekyc complete हो गया है, उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने अध्यापक को भेजे।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरुर करें, और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए follow जरुर करें।
धन्यवाद ।