CM योगी ने बताया- कि बजरंगबली है दलित।
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट में।
अब भगवान की तो कोई जाति होती नहीं लेकिन बीजेपी में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विश्वविद्यालय खुलासा हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बजरंगबली को दलित कहां। पर मोदी सरकार में पढ़ाई लिखाई वाली जूनियर मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि हनुमान जी तो दलित वर्ग में आ रहे हैं और फिर अनुच्छेद जनजाति के अध्यक्ष नंदकुमार साय अपनी रसोई को ले कर सामने आए,
हनुमान जी आदिवासी हैं तो दूसरों का संकट दूर करने वाले हनुमान जी को, बीजेपी के नेताओं ने वोट के संकट में फंसाया।
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।
जो ज्ञान के सागर है जो गुरु के समंदर है जिनके प्रताप और समझ के तीनो लोक उजागर महावीर में जो भगवान राम के लिए सबसे प्रिय भक्तों में भगवान हैं और जिनको श्रद्धा से लोग हनुमान कहते हैं आज उनका नाम जाति की भूल भुलैया में लटकाया जा रहा है।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर बालों की यह ध्वनि गूंज रही है कि कहीं यह जय हनुमान जाति गुण सागर तो नहीं हो रहा है शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राम-राम बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने पवन पुत्र हनुमान के बारे में जो कुछ कहा उसके बाद के सवाल। इन हिंदू समाज की तरह देवी देवताओं की जातियां होती है योगी ने हनुमान जी को दलित कहां है।
अब भगवान की तो कोई जाति होती नहीं लेकिन बीजेपी में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विश्वविद्यालय खुलासा हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बजरंगबली को दलित कहां। पर मोदी सरकार में पढ़ाई लिखाई वाली जूनियर मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि हनुमान जी तो दलित वर्ग में आ रहे हैं और फिर अनुच्छेद जनजाति के अध्यक्ष नंदकुमार साय अपनी रसोई को ले कर सामने आए,
हनुमान जी आदिवासी हैं तो दूसरों का संकट दूर करने वाले हनुमान जी को, बीजेपी के नेताओं ने वोट के संकट में फंसाया।
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।
जो ज्ञान के सागर है जो गुरु के समंदर है जिनके प्रताप और समझ के तीनो लोक उजागर महावीर में जो भगवान राम के लिए सबसे प्रिय भक्तों में भगवान हैं और जिनको श्रद्धा से लोग हनुमान कहते हैं आज उनका नाम जाति की भूल भुलैया में लटकाया जा रहा है।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर बालों की यह ध्वनि गूंज रही है कि कहीं यह जय हनुमान जाति गुण सागर तो नहीं हो रहा है शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राम-राम बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने पवन पुत्र हनुमान के बारे में जो कुछ कहा उसके बाद के सवाल। इन हिंदू समाज की तरह देवी देवताओं की जातियां होती है योगी ने हनुमान जी को दलित कहां है।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। क्रपया अच्छी लगी हो तो लाइक जरूर करें।