प्रसार भारती ने 18 चेनल को बंद कर, 13 नये चेनल दिखायेगा।
1 मार्च 2019, डीडी फ्री डिश पर आने वाले 18 पुराने चैनल बंद हो जाएंगे और 13 नये चैनल चालू हो जाएंगे। यह कौन से चैनल हैं। आगे देख लेते हैं नमस्कार मैं दिनेश कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
पहले हम 1 मार्च 2019 से डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म से हटाए जाने वाले पुराने चैनल के बारे में जान लेते हैं
ज़ी अनमोल, ज़ी अनमोल सिनेमा, सोनी पल, सोनी वाह, रिश्ते, रिश्ते सिनेप्लेक्स, स्टार उत्सव, स्टार उत्सव मूवीस, स्टार भारत, सिनेमा टीवी, वाउ सिनेमा, फुल मूवी, हाउसफुल एक्शन, 9X, जलवा, साधना, चार्ट कला, टाइम टीवी, HomeShop18, नापतोल, ब्लू, कुल मिला के 18 चैनल 1 मार्च 2019 डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म से हट जाएंगे।
अब हम 1 मार्च 2019 से डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म पर जोड़ने वाले नए चैनल के बारे में जान लेते हैं इंडियन फैशन टीवी के नाम में फैशन टीवी आ रहा है न्यू फैशन टीवी का चैनल नहीं है यह एक हिंदी मूवी का चैनल है इसका स्टार मूवी यह भी एक हिंदी मूवी का चैनल है एनटीएटी अभी हिंदी मूवी का चेनल है। आशीर्वाद यह भोजपुरी मूवी का चैनल होगा जिसका नाम आगे जाकर बी फोर यू भोजपुरी मूवी भी हो सकता है फक्त मराठी मराठी मूवीज का चैनल है। के टीवी यह पंजाबी मूवी का चैनल होगा। समाचार रिपब्लिक भारत की हाल ही में एक हिंदी समाचार चैनल लॉन्च हुआ है न्यूज़ इन राजस्थान जी राजस्थान न्यूज़ , news18, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की न्यूज़ का चैनल है जो आज तक, का एक न्यूज़ चैनल है और एनडीटीवी, जी भारत का बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी का न्यूज़ चैनल है यह भी अब हमको डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा कुल मिलाकर के यह 13 नये चैनल। 1 मार्च से हम को डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे अब हम प्रसार भारती द्वारा जारी किए गए 38 ओपन का रिजल्ट को देख लेते हैं।
डीडी फ्री डिश के 38 भी ऑप्शन रिजल्ट के अनुसार हमको जनरल एंटरटेनमेंट के हमको दो चैनल देखने को मिलेंगे जो कि बिग मैजिक और दंगल, भोजपुरी मूवी में हमको चार चेनल देखने को मिलेंगे जो कि आशीर्वाद, भोजपुरी सिनेमा, गंगा, और दंगल, हिंदी मूवी में हमको यह चेनल देखने को मिलेंगे जो की पूरी मूवी एंटरटेन, इंडियन फैशन टीवी, मा मूवी, मनोरंजन टीवी, मूवी हाउस एंड थियेटर, स्काई स्टार मूवीज है पंजाबी मूवी में हमको चेनल देखने को मिलेंगे जो कि मनोरंजन मूवी और टीटीवी है, मराठी मूवी में हमको चेनल देखने मिलेगा जो कि फक्त मराठी है सपोर्ट में हमको एक्सएल देखने को मिलेगा जो कि स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट है न्यूज एंड करंट अफेयर्स में हमको फुल एचडी देखने को मिलेंगे जो कि आज तक, तेज, एबीपी न्यूज़, इंडिया न्यूज़, इंडिया टीवी, एनडीटीवी, इंडिया न्यूज़, इंडिया न्यूज़ राजस्थान, न्यूज़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, न्यूज, 24, न्यूज नेशन, न्यूज स्टेट, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड रिपब्लिक टीवी, भारत समाचार, हिंदुस्तान, हिंदी म्यूजिक में हमको अच्छा चैनल देखने को मिलेंगे जो कि 9XM. मस्ती इत्यादि।
धन्यवाद।