इण्डियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, मोबाइल नं. से।
नमस्कार दोस्तों
में दिनेश कुमार, स्वागत करता हूँ आपका अपनी इस वेबसाइट पर,
आज आपको में बताऊंगा, कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल से गैस की सब्सिडी आपके खाते में आयी हैं या नही, जान सकते हैं,
इसके लिए आपको कुछ स्टेप फाॅलो करना है,
स्टेप - 1 - सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://cx.indianoil.in/EPICIOCL/faces/GrievanceMainPage.jspx
स्टेप - 2 - आपको एक पेज इस प्रकार दिखायी देगा।
तीर वाले काॅलम में LPG पर क्लिक करें,
स्टेप - 3 - इसके बाद फिर पेज इस प्रकार दिखायी देगा,
तीर के निशान वाले काॅलम में Gas subsidy लिखे, और proceed पर क्लिक करें,
स्टेप 4 - एक पेज दिखेगा इस प्रकार का..
स्टेप 5 - एक पेज और दिखायी देगा,
तीर वाले काॅलम पर
क्लिक करें,
सटेप 6 - फिर मोबाइल नंबर डालने वाला काॅलम इस प्रकार से दिखेगा।
आपको तीर वाले काॅलम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। नीचे तीर के निशान पर i am not a robot पर क्लिक करें। और submit पर क्लिक करें।
अब आपको जो पेज दिखायी देगा, उसमें उपर आपका नाम, मोबाइल नंबर, गैस एजेंसी का नाम , नीचे, आपकी किस दिनांक को बुकिंग करी थी और किस दिनांक को कितना पैसा सब्सिडी के रुप में आया है, सब देख रहे होंगे।
पेज 7 -
तो दोस्तों कैसे लगी पोस्ट, plz comment जरूर करें।