Twitter को veryfy कैसे करें। अपने tweeter a/c पर ब्लू टिक कैसे पाये।
आज आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही अच्छी होने वाली है।
जो भी भाई tweeter चलाते हैं, उन्हें पता होता है कि tweeter को veryfy करना होता है जिससे पता चलती हैं कि हमारा a/c veryf हैं।
में आपको ज्यादा नही घुमाते हुए आसान और कम शब्दों में समझाने का प्रयास करता हूँ,
अपने tweeter पर ब्लू टिक पाना चाहते हो तो स्टेप by स्टेप फाॅलो करें, सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी ईमेल और password डालकर tweeter को login कर लीजिए।
- Login करने के बाद आपका tweeter open हो जायेगा।
- Twitter open हो जाने के बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद नीचे की और कुछ सेटिंग दिखाई देगी। दिखायी गये पिक्चर को आप फाॅलो करें।
जैसे ही आप veryfyd पर क्लिक करोगे आपके सामने start batten दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आप step by step fallo करें और next पर क्लिक करें।
तो दोस्तों कैसे लगी पोस्ट, क्रपया कमेन्ट और लाइक जरूर करें।
Thanks....