पाखंड वाद
जय भीम मेरे प्यारे भाईयो ,
इस पोस्ट से मेरा उद्देश्य आप सब को पाखंडवाद से जागरूक करना है । आप सबको मेरी बात सही ना लगे पर सत्य है ।
आप सभी मंदिरों में पैसा दान देते है , चढावा देते है । आपके पैसो से ही और मंदिरों का निर्माण किया जाता है और अंधभक्ति को बढ़ावा मिलता है ।
जब आपके द्वारा पैसा या सोने इत्यादि छत्र की सुरक्षा मंदिर में बैठा पुजारी नहीं कर सकता तो फिर क्यों रखवाली के लिए दरबान बैठा रखा है ।
जब भगवान सर्वोपरि है वह सब कुछ देख सकते है वह चारो दिशाओं की घटित घटनाओ को देख सकते है तो क्यों पत्थर के बने भगवान को दरबान की जरुरत पड़ती है ।
क्यों वह मंदिरों में चोरी को रोकते है । क्या भगवान ऐसे ही होते है । जब अपने घर रुपी मंदिर को ही सुरक्षित नहीं कर सकते तो इस संसार को कैसे सुरकक्षित करेंगे ।
इसलिये मेरे मूलनिवासी भाईयो जागो और अपने सभी भाईयो को पाखंडवाद से जागरुक करे और शिक्षा पर जोर लगाये । शिक्षा ही भगवान है शिक्षा ही सर्वोपरि है ।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ समझ में आये तो कहना
जय भीम जय भारत