मतदाता परिचय पत्र मोबाईल से कैसे निकाले।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप, मेरे ख्याल से ठीक होंगे।
दोस्तों आज मैं आपको मतदाता सूची से वोटर आईडी या मतदाता परिचय पत्र कैसे मोबाईल से निकाल सकते हैं।
चलो सिखते हैं, अगर आप हमारे पोस्ट अच्छी लगे तो सब्सक्राइब और लाइक जरुर करें, साथ में comment भी करें।
में एक निचे लिंक दे रहा हूँ, उस पर क्लिक करके मतदाता की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
अब आपको एक फ़ार्म भरना होगा जिसमें आपको अपना नाम आदि डालना होगा फिर दिखाई गये कोड को डालकर प्रिंट पर क्लिक करें।
अब आपको लिस्ट खुल गई होगी जिसमें अपनी सही जानकारी वाले नाम के बायी ओर view पर क्लिक करें ओर प्रिंट करें धन्यवाद।