आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना कैसे चेक करें।
नमस्कार दोस्तों, पहले तो आप सभी को नये साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आपके जीवन में नया साल नई सोगात लाये।
Happy New year 2020,
जैसे की उपर हमने बताया कि आयुष्मान योजना की लिस्ट में हम अपना नाम कैसे देखे, तो बहुत ही आसान है तरीका, सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, ओर दिखाये गये काॅलम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर नीचे कोपचा कोड डाले, टिक करें ओर सबमिट करें।
अब आपको उपर की ओर काॅलम में ओ टि पी डालना पड़ेगा, सबमिट पर क्लिक करें। राज्य को चुने, अब जिसका नाम देखना है उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर सबमिट करें । लिस्ट आ जायेगी।
आयुष्मान कार्ड योजना की लिंक