अय जाति मूल-निवासी बनाये खुद से अपने मोबाइल पर।
हैलो दोस्तों कैसे हो, मेंरे ख्याल से ठीक होंगे। आज में आपके लिए जो पोस्ट लेकर आया हूँ उसके बारे में आपने उपर ही पढ़ लिया होगा, अब आप अय जाति मूल-निवासी बना सकते हैं, खुद से अपने मोबाइल पर।
मुल निवासी
मुल निवासी क्या है? जहां जिस स्थान पर हम रहते हैं और हमने जन्म लिया है, वह स्थान मुल निवास कहलाता है। आज कल स्कूल कालेज में मुल निवासी प्रमाणपत्र की बहुत जरूरत पड़ती है।
पहले मुल निवासी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए बहुत ज्यादा रुपये खर्च करना पड़ता था और समय भी लगता था। अब तो सरकार ने इस प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र खोल दिया है, वह जाकर आसानी से बना सकते हैं।
लेकिन में बात कर रहा हूँ, खुद से मोबाइल पर बनाने की, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फाॅलो करने हैं।
स्टेप्स 1 इस लिंक पर क्लिक करें
स्टेप्स 3 इस फार्म में सही जानकारी भरें,
स्टेप्स 4 आपको फिर ऐक फार्म दिखेगा। उसको भरें। इसके बाद बड़ा वाला फार्म खुलेगा। जिसमें नाम पता और सारी जानकारी सही से भरना है, फार्म में आपपका फोटो अपलोड करना होगा जो कि PNG फारमेट में अपलोड करना होगा। अब आपका फार्म पुरा कम्पलीट हो चुका है, आपको पेटेंट करने को बोलेगा। 50₹, जोकि आपको no पर क्लिक करें। अब आपका successful और regulation प्राप्ति मिल जायेगी जिसमें आपको तारीख दि हैं उससे पहले आपका मुल निवासी प्रमाणपत्र नही मिलेगा।
प्रमाणपत्र दि गयी तारीख के बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं।
कहा से करें डाउनलोड
इसके लिए आय, जाति, मुल निवासी प्रमाणपत्र सभी के लिए एक ही फारमेट है, इसकी जानकारी सबसे नीचे हैं, वह जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Sc के लिए जाति प्रमाणपत्र
इसके लिए वही स्टेप्स रहेगा, में नीचै लिंक दे रहा हूँ उस पर क्लिक करें फार्म को सबमिट करें,
नोट - डाक्यूमेंट अपलोड करें तो केवल PNG में करें, जो भी साइज़ में अपलोड करने के लिए बोले, उसी साइज़ में अपलोड करें।
लिंक sc के लिए जाति प्रमाणपत्र
अन्य जाति के लिए दिये गये option पर क्लिक करें।
आय प्रमाण पत्र
इसके लिए भी यही स्टेप्स रहेगा, सिर्फ लिंक पर क्लिक करें,
अब सवाल आता है कि हमारे प्रमाणपत्र को डाउनलोड कैसे करें।
इस लिंक पर क्लिक करें
जैसे ही नीचे की और जायेंगे, इस प्रकार दिखाई देगा।
तीसरे नं. डिजिटल हस्ताक्षरित जांचे पर क्लिक करें।