जब सुशांत केस हुआ। सारी मीडिया लग गयी। लेकिन जब दलित प कोई घटना होती है तो कोई मीडिया इस घटना नही बताता है क्यो?
इन मीडिया चैनलो को इसलिए लाइसेंस दिया जाता है कि जब जब bjp, rss या उच्च वर्ग के कोई घटना हो केवल उनका ही विडियो दिखाना।
योगी
हाथरस
हाथरस में ऐसी दो घटना हुई, अभी तक बहन मनीषा वाल्मीकि को न्याय नहीं मिला। सरकार क्या कर रही है, सरकार सिर्फ बलात्कारी को बचा रही हैं, इस लिए बहन मनीषा वाल्मीकि को न्याय नही मिल रहा है,
और जो बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद पीड़ित के माता-पिता से मिलने आ रहे थे तो उनको भी रोकने की पुरी कोशिश की लेकिन भाई तो भाई हैं, चंद्रशेखर आजाद सिर्फ भीम आर्मी के संस्थापक ही नही । बल्कि इस देश के पुत्र है, जो सुख और दुःख दोनों में साथ देते हैं,
उन्होंने भीम आर्मी की स्थापना इसलिए कि ता कि कोई भी दलित पर अत्याचार ना हो , सभी sc st के अत्याचार को रोकने के लिए बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी की स्थापना की।
योगी सरकार - जो भी व्यक्ति या नेता मनीषा वाल्मीकि के माता-पिता से मिलने आते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है। वह के ठाकुर बहन मनीषा वाल्मीकि के माता-पिता को डरा धमका रहे हैं, और सरकार पीड़ित को बहार नही जाने दिया जाता है।
योगी जी गुंडा राज चला रहे हैं, जब तक भाजपा है तब तक ऐसे ही दलित पर अत्याचार होगा।
मेरा तो सिर्फ यही कहना है।